कोरोना के कई मामले सामने के चलते आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं। बीसीसीआई और सभी टीम मिलकर इन प्लेयर्स को सुरक्षित घर पहुंचाने में जुटी हुईं हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस समय भारत से आने वाली सभी फ्लाइटों पर 15 मई तक बैन लगा रखा है। इसको देखते हुए बीसीसीआई ने कंगारू प्लेयर्स को मालदीव के रास्ते भारत से बाहर भेजना का फैसला लिया था। इसी बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, कमेंटेटर सुरक्षित भारत से मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोशिएसन इस बात को कंफर्म करता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोच, मैच ऑफिशियल और कमेंटेटर्स सुरक्षित भारत से रवाना हो चुके हैं और वह मालदीव के लिए रास्ते में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तब तक मालदीव में रहेंगे, जबतक कि भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वाली फ्लाइट चालू नहीं होती। जैसे हम पहले भी कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया सरकार से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कोई छूट नहीं मिली है। सीए और एसीए बीसीसीआई का धन्यवाद करता है कि उन्होंने आईपीएल स्थगित होने पर दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को भारत से मालदीव पहुंचाने का इंतजाम किया।’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद माइकल हसी अभी भारत में ही हैं और उनको अंदर अभी कुछ लक्ष्ण मौजूद हैं, वह आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की देखरेख में हैं। उन्होंने कहा कि हसी को वापस लाने के बाद सीए बीसीसीआई के संपर्क में रहेगा और सही समय पर उनको ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जाएगा। गौरतलब है कि कई कंगारू खिलाड़ी आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़कर पहले ही घर लौट चुके हैं। हालांकि, मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर अभी भी टूर्नामेंट का हिस्सा बने हुए थे।