देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नए मई महीने की शुरुआत के साथ ही अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। अब कंपनी की बेस्ट सेलिंग Bolero से लेकर हाल ही में लॉन्च की गई नई Thar भी महंगी हो गई है। कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमत में तकरीबन 48,860 रुपये तक का इजाफा किया है। जो कि अलग-अलग वेरिएंट्स पर भिन्न है। नई Thar एसयूवी की कीमत में 1,344 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल अल्टुरस जी4 की कीमत में बहुत ही मामूली 824 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
mahindra bolero price hike
कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Bolero के B4 वेरिएंट की कीमत में 23,688 रुपये, B6 वेरिएंट की कीमत में 26,448 रुपये और B6 ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत में 24,707 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसके अलावा स्कॉर्पियो के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत में 32,006 रुपये से लेकर 48,860 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
इसके अलावा KUV100, जो कि पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसकी कीमत में 18,780 रुपये से लेकर 23,605 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 की कीमत में 671 रुपये से लेकर 38,876 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के मशहूर मॉडल XUV500 अब पहले से 36,485 रुपये से लेकर 47,831 रुपये तक महंगी हो गई है। कंपनी की इकलौती एमपीवी Marazzo की कीमत में 32,698 रुपये से लेकर 39,092 रुपये तक का इजाफा किया गया है।