ओडिशा के राउरकेला से ऑक्सीजन से लदे 6 टैंकर बुधवार सुबह ठीक 5 बजकर 55 मिनट पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे, जिन्हें देख वहां मौजूद अधिकारियों के चेहरों पर रौनक छा गई।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने से करीब 45 मिनट पहले रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने मौके पर पहुंच चुके थे, जबकि रेलवे के अधिकारी 1 बजकर 45 मिनट पर आगरा पहुंचने के बाद ही अलर्ट हो गए। स्टेशन अधीक्षक आगरा, मथुरा, कोसी व पलवल स्टेशन से संपर्क साधते रहे। इससे पहले ही माल गोदाम में इन टैंकरों के उतरवाने की सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी।
स्टेशन पर पहुंचने के साथ ही अधिकारियों की देखरेख में टैंकरों को उतारने का काम तेजी से शुरू हुआ। यहां से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस पायलट की अगुवाई में टैंकरों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गुरुग्राम से आए एसीपी स्तर के अधिकारी की देखरेख में टैंकर भेजने की पूरी व्यवस्था कराई गई।
एक अधिकारी के मुताबिक इन 6 टैंकरों में से दो टैंकर फरीदाबाद, 2 टैंकर गुरुग्राम, 1 टैंकर करनाल और 1 टैंकर सोनीपत के लिए रवाना किया गया। दरअसल, प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए मची अफरा-तफरी को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत ओडिशा के राउरकेला से ऑक्सीजन गैस के अब तक 7 रेक आ चुके हैं।
बुधवार शाम भी ओडिशा के लिए एक ट्रेन रवाना होगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 163.17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से लदे 6 टैंकर फरीदाबाद स्टेशन पहुंचे।