कोरोना संक्रमण के बीच एसटीएफ की कुख्यातों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी छविला यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो सहयोगी भी पकड़े गए हैं। मुठभेड़ में एसटीएफ के साथ खगड़िया पुलिस की टीम भी शामिल थी। रेगुलर राइफल, कट्टा और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद हुई है।
एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने छविला यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसटीएफ के मुताबिक बुधवार को मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार दियारा में छविला यादव (अमनी, मानसी) गैंग की तलाशी में टीम गई थी। इसके खिलाफ रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम पर उसने गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान छविला के साथ छोटू साव और रुपेश साव (दोनों रोहियार, मानसी) को भी गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से शातिर रूपेश साव जख्मी हो गया।
अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। बरामद हथियारों में एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल, .315 बोर की एक रेगुलर राइफल के अलावा कट्टा, 75 गोलियां और दो बिंडोलिया शामिल है।