राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे और गुरुग्राम के अल्ट्रा मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण मंगलवार रात उनकी हालत नाजुक हो गई थी। 86 साल के चौधरी अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे। पिता चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद बेटे जयंत चौधरी ने शोक व्यक्त किया है।
जयंत चौधरी ने अपने पिता का एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्विट किया- चौधरी साहब नहीं रहे! शेयर किए गए पोस्टर में लिखा था- चौधरी अजित सिंह जी 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाय गए थे और आज प्रातः 6 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली। असीम दुःख की घड़ी है। अंतिम समय तक भी चौधरी साहब संघर्ष करते रहे! जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत लोगों का साथ मिला। ये रिश्ते चौधरी साहब के लिए हमेशा प्रिय थे। चौधरी साहब ने आप सबको अपना परिवार माना और आप ही के लिए हमेशा चिंता की। आज, इस दुःख व महामारी के काल में हमारी आप से प्रार्थना है की अपना पूरा ध्यान रखें, सम्भव हो तो अपने घर पर रहें और सावधानी जरूर बरतें। इससे देश की सेवा कर रहे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मदद मिलेगी और ये ही चौधरी साहब को आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम इस महामारी से जूझ रहे सभी परिवारों के प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हैं। ॐ शांति
कौन थे चौधरी अजित सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत से 7 बार सांसद रह चुके हैं। वह मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके थे। उनके बेटे का नाम जयंत चौधरी है, जो 15वीं लोकसभा में मथुरा से सांसद रह चुके हैं।