पीलीभीत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक 545 ग्राम प्रधान और 272 बीडीसी मेंबर घोषित हो चुके हैं। इनके प्रमाण पत्र भी दिए जा चुके हैं। जिला पंचायत की कई सीट भाजपा के खेमे से जाती दिख रही है। हालांकि अभी मतगरणा जारी है। विजय जुलूसों पर रोक लगी है, लेकिन मतगणनास्थलों के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। लाख कोशिश के बाद भी पुलिस इस भीड़ को नहीं रोक पा रही है।
जिले में सात ब्लाकों के लिए छह स्थानों पर मतगणना चल रही है। रविवार सुबह से शुरू हुई मतगणना रातभर चलती रही। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में चल रही इस प्रक्रिया के दौरान कई के सिर पर जीत का ताज सजा है, तो तमाम ऐसे भी हैं जो हार का मुंह देख चुके हैं। ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए मतगणना का दौर जारी है। माना जा रहा है कि सोमवार यानी आज शाम तक मतगणना खत्म हो जाएगी। जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक ने बताया कि 70 फीसदी मतगरणा हो गई है।
बदायूं में 714 ग्राम प्रधान, 850 बीडीसी घोषित
बदायूं जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक 714 ग्राम प्रधान और 850 बीडीसी मेंबर घोषित हो चुके हैं। इनके प्रमाण पत्र भी दिए जा चुके हैं। विजय जुलूसों पर अभी भी रोक लगी है लेकिन मतगणनास्थलों के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। लाख कोशिश के बाद भी पुलिस इस भीड़ को नहीं रोक पा रही है।
जिले में 15 ब्लाकों के लिए 14 स्थानों पर मतगणना चल रही है। रविवार सुबह से शुरू हुई मतगणना रातभर चलती रही। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में चल रही इस प्रक्रिया के दौरान कई के सिर पर जीत का ताज सजा है तो तमाम ऐसे भी हैं जो हार का मुंह देख चुके हैं। ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए मतगणना का दौर जारी है। माना जा रहा है कि सोमवार यानी आज शाम तक मतगणना खत्म हो जाएगी। कुछेक सीटों के लिए दोबारा मतगणना की मांग भी उठाई गई लेकिन इन पर फिलहाल अधिकारी विचार कर रहे हैं।