यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में निर्धारित समय के सवा घंटे बाद भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी। कर्मचारियों के इंतजार में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को गेट पर रोके रखा गया। इसके बाद जब प्रत्याशियों ने प्रशासन को घड़ी दिखाई तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पसगवां ब्लॉक के मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और एजेंट सुबह 6:00 बजे पहुंच गए थे। लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर और कर्मचारी 9 बजे के बाद तक नहीं आए। रिटर्निंग अफसर आए तो मतपेटियां नहीं पहुंची। गेट पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा थी। सवा घंटा बीतने के बाद भी जब प्रत्याशियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली तो हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने निर्धारित समय का हवाला दिया तो प्रशासन भड़क उठा। गेट पर तैनात पुलिस ने प्रत्याशियों और एजेंटों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहां अफरा-तफरी मच गई। रिजनिंग ऑफिसर ने कहा अभी मतगणना का समय नहीं हुआ है। लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे।