यूपी पंचायत चुनाव के बाद मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिन स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी। उन्ही स्थानों पर मतगणना होगी। जिसके लिए टेबिल और कार्मिक की ड्यूटी लगा दी गई है। इस बार मतगणना में 98 टेबिल लगाई जाएंगी और 1250 कार्मिक मतगणना में कार्य करेंगे। इसके अलावा कोविड नियमों के पालन और आरटीपीसीआर जांच के बाद ही प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश कराया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी विशाल यादव ने बताया कि कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में चारों ब्लाक में मतगणना कराई जाएगी। जिस स्थान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था उसी स्थान पर मतगणना होगी। इसको लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। जनपद में 98 टेबिलों पर गधना होगी जब 22 टेबिल रिजर्व में रखी जाएंगी। गणना के लिए एक गणना पर्यवेक्षक और 4 सहायक गणना लगाए जाएंगे। चुनाव की गणना 24 घंटे चलेगी। दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक और रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक होगी। प्रथम पाली में 500 कर्मचारी लगाए जाएंगे। जबकि दूसरी पाली में भी इतने ही कर्मचारी लगाए जाएंगे। जबकि 250 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जाएगा। जरुरत पड़ने पर लगाया जा सकें।
मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों को 26 अप्रैल को हुआ प्रशिक्षण पूरा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रभारी विशाल यादव ने बताया कि मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों को 26 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद सभी को ड्यूटी पत्र भी दिया गया है। मतगणना स्थल पर समय से पहुंचे। ताकि मतगणना के कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जा सकें।
ब्लाक गणना टेबिल आरओ टेबिल रिर्जव टेबिल कुल योग
धौलाना – 22 1 5 28
हापुड़ – 30 1 7 38
सिंभावली 24 1 5 30
गढमुक्तेश्वर 22 1 5 28
स्वास्थ्य जांच के बाद ही होगा मतगणना स्थल पर प्रवेश
मतगणना स्थल पर कोविड आरटीपीसीआर , रैपिड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जो कि 48 घंटे पूर्व की होगी या फिर कोविड 19 के दोनो डोज लगवाने वाले को ही मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति या मतगणना के दिन स्वास्थ्य जांच , ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेबल , पल्स और थर्मल स्केनिंग के बाद ही यदि स्वस्थ्य पाया जाता है तभी प्रवेश दिया जाएगा।
मतगणना के दिन मैडिकल हैल्थ डेक्स बनाई जाएगी। जिस पर चिकित्सक दवा के साथ मौजूद रहेंगे। बिना मॉस्क के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा साबुन , पानी , सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। सभी लोगों को अपना हाथ सैनेटाइज करना होगा। यदि किसी व्यक्ति को जुकाम , बुखार के लक्षण होंगे उसे मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।