पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो जाने के बाद आज एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए गए हैं। इस सर्वे में पुडुचेरी भी शामिल हैं। जहां की 30 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले गए थे। राज्य की 30 सीटों के लिए हुए इन चुनावों के लिए मुख्य मुकाबला यूपीए और एनडीए के बीच है। हालांकि, असली नतीजे तो 2 मई को आएंगे। अधिकतर सर्वे के अनुमान के मुताबिक राज्य में बीजेपी की वापसी होती हुई दिख रही है। बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी थी। इस चुनाव में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं। जिसके बाद डीएमके के समर्थन से यूपीए की सरकार बनी गई थी, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले यहां कि कांग्रेस की सरकार गिर गई। आइए जान लेते हैं किसके सर्वे में किस पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है।
रिपब्लिक-सीएनएक्स सर्वे
बीजेपी गठबंधन- 16-20
कांग्रेस गठबंधन- 11-13
एएमएमके गठबंधन-00
अन्य-00
TV9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट सर्वे
बीजेपी गठबंधन- 17-19
कांग्रेस गठबंधन- 11-13
एएमएमके गठबंधन-00
अन्य-00
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया सर्वे
बीजेपी गठबंधन- 20-24
कांग्रेस गठबंधन- 6-10
एएमएमके गठबंधन-00
अन्य-00