कानपुर में पनकी सी सेक्टर स्थित पनकी ऑक्सीजन गैस प्लांट में शुक्रवार सुबह रिफिल करने के दौरान तेज धमाके के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। इससे एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गर्ई, जबकि एक कर्मचारी सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पनकी स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट में शुक्रवार किदवईगर स्थित हॉस्पिटल का कर्मचारी हरिओम गैस रिफिल करवाने आय था, जिसे प्लांट का कर्मचारी मर्दनपुर निवासी मुराद अली भर रहा था। इस दौरान तेज धमाके के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। हादसे में मुराद अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिओम सहित दो लोग घायल हो गए। सिलेंडर फटने से प्लांट में लगी टीनशेड तक उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गर्ई। इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई।
मौके पर एसीपी गोविंदनगर सहित थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि गैस रिफिल करने के दौरान हादसे में एक कर्मचारी की मौत हुई है। दो घायल हैं। मामले की जांच की जा रही है।