उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। इन जिलों में हैं मतदान- मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्रदोपहर एक बजे तक 35 से 41 प्रतिशत मतदान
दोपहर एक बजे तक 35 से 41 प्रतिशत मतदान
अम्बेडकरनगर: 36.92%
फर्रुखाबादः 39%
बांदाः 35%
मथुराः 37.72%
अलीगढ़ः 36%
कौशाम्बीः 36.25%
गाजीपुरः 41%
मथुरा में फर्जी मतदान को लेकर हुआ पथराव और चली गोलियां
मथुरा के नाहरा गांव में फर्जी मतदान को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस के सामने गोलियां चलीं और लाठी फरसे भी चले। इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सियाराम पक्ष ने मलखान पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। सियाराम पक्ष के तेजवीर, जगदेव, भूरी, सचिन, मंजू घायल हुए हैं, वहीं सियाराम पक्ष के धनेश, प्रहलाद, शेरसिंह, अनिल, कान्हा, भूदेव व सियाराम घायल हो गए।
11 बजे तक मतदान प्रतिशत
– फर्रुखाबाद में 23 फीसदी मतदान
– बांदा में 20 फीसदी मतदान
– कौशाम्बी में 23 फीसदी वोटिंग
– मथुरा में 23.97 फीसदी मतदान
– शाहजहांपुर में 12.62 फीसदी मतदान
– बहराइच में 25.04 प्रतिशत मतदान