पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार 26 अप्रैल को 20 जिलों में हुए मतदान के दौरान कुछ जिलों में गड़बड़ियां होने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इन जिलों में से कुछ जिलों के कुल 22 पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान करवाने के आदेश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने यह फैसला सम्बंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर किया है। इनमें से बलिया में सर्वाधिक 11 पोलिंग बूथ पर पुर्नमतदान करवाया जाएगा। इसके अलावा अमेठी और फतेहपुर में चार-चार बूथ, चन्दौली में दो बूथ तथा फिरोजाबाद में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं।
चौथे और अंतिम चरण का प्रचार थमा, 29 अप्रैल को होंगे मतदान
प्रदेश में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का प्रचार मंगलवार की शाम को थम गया। प्रदेश के 17 जिलों में प्रचार थमने के साथ ही शराब, बीयर और भांग की लाइसेंसी दुकानें भी बंद हो गयीं। यह दुकानें अब गुरुवार 29 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी। यह 17 जिले हैं-बुलंदशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरूखाबाद, बांदा, कौशाम्बी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ। इन जिलों में 17 व 18 अप्रैल को ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन दाखिल किये गये थे। 21 अप्रैल को नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही यहां चुनाव प्रचार शुरू हो गया था। हालांकि बढ़ते कोरोना संक्रमण और धारा 144 लागू होने की वजह से प्रत्याशियों, उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह नहीं रहा। प्रचार से ज्यादा जनसम्पर्क पर ही जोर रहा।