बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पीएनबी की पिरौटा शाखा से 2 लाख 38 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली बदमाश को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
एसपी राकेश कुमार दुबे ने मौके पर पहुंच छानबीन की। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान होते ही पूरे गैंग के बारे में पता चल जाएगा। इसके बाद बैंक डकैती में शामिल सभी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बैंक में 20 लाख 60 हजार रुपये थे। इसमें से 2 लाख 38 हजार रुपये लूट लिये गये। शाखा प्रबंधक खुशबू कुमारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।







