राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि और ऑक्सीजन संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस संकट से दिल्ली को कुछ राहत मिली है। छत्तीसगढ़ के राय रायगढ़ के जिंदल इस्पात संयंत्र से 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार तड़के सुबह दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची।
दिल्ली कैंट पर सेना का बेस कैंप है। यहां टैंकर उतारने के लिए रैंप आदि की व्यवस्था कर दी गई है। सेना की मौजूदगी में यह टैंकर उतारे गए हैं। अब इन टैंकरों को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के सुपर्द्व किया जाएगा। दिल्ली प्रशासन के अधिकारी आगे जहां जरूरत होगी वहां इन टैंकर को पहुंचाने का काम करेंगे। स्थानीय पुलिस जरूरत पड़ने पर इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाएंगी जिससे टैंकरों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।जानकारी के मुताबिक रेलवे की अंगुल, कलिंगनगर, राउरकेला और रायगढ़ से दिल्ली एनसीआर में ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना है, जिसमें से पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस चार टैंकरों में 70 टन ऑक्सीजन भरकर आज सुबह पहुंची। बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की मांग की थी और कई स्थान इसे उतारने के लिए सुझाए थे।