उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में सोमवार को दिनदहाड़े कोयला कारोबारी की बदमाशों ने ऑफिस के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर मौजूद बेटा दौड़कर आया और घायल कारोबारी को केएमसी लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना का पता लगते ही कई व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। वारदात का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मुकदमा दर्ज किया गया है।
पंजाबीपुरा निवासी अरुण जैन शहर के बड़े कोयला कारोबारी थे। इनका मेजर ध्यानचंद नगर में महावीरा कोल डिपो नाम से ऑफिस है। अरुण जैन और उनके बड़े बेटे आयुष सोमवार दोपहर ऑफिस पर थे। बेटा ऊपरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य को देख रहा था और अरुण जैन अपने ऑफिस में थे। इसी दौरान मास्क लगाए दो बदमाश ऑफिस में घुस आए और अरुण जैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सीने में तीन गोलियां लगते ही अरुण जैन लहूलुहान हो गए और बदमाश भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनते ही आयुष नीचे दौड़े। केबिन में पिता लहूलुहान पड़े थे। तुरंत ही पिता को लेकर आयुष केएमसी पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने अरुण जैन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया।
व्यापारी नेताओं ने पुलिस अधिकारियों के फोन घनघनाने शुरू कर दिए। भाजपा विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि विनोद जैन भी मौके पर पहुंच गए। अरुण जैन विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन के चाचा थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात लूट के इरादे से करने की आशंका जताई गई है।
कारोबारी अरुण जैन की दो बदमाशों ने हत्या की है। पुलिस जांच में लगी है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। दो थानों की पुलिस के अलावा एसओजी को लगाया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।