कोरोना वायरस ने सिर्फ लोगों के बीच सामाजिक दूरियां ही नहीं बढ़ा दी है बल्कि रिश्ते नातों को भी एक दूसरे से दूर कर दिया। तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मृतक मूलत: बंगाल का रहने वाला था। उसके परिवार को उसकी मौत की सूचना दी गई। लेकिन उसका शव लेने के लिए कोई नहीं आया।
कई दिन इंतजार करने के बाद पुलिस खुद आगे बढ़ी और युवक के शव का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ कराया। पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया 19 अप्रैल को तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित किराए के मकान में एक शख्स की मौत होने की सूचना मिली। गोविंदपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
दरवाजा तोड़ पुलिस घर के अंदर गई जहां से शव को बरामद कर एम्स मॉर्चरी भिजवाया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान स्नेहअंशु बिस्वास (51) के तौर पर हुई। वह मूलरूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला था। उसका परिवार वेस्ट बंगाल में ही रहता है। मृतक वेस्ट बंगाल में पेशे से वकील था।
मृतक हाल में इलाज के सिलसिले में दिल्ली आकर एम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी वोट डालने के लिए बंगाल गई थी। मृतक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पुलिस ने मृतक के परिवार को मामले की सूचना दी, लेकिन वहां से दिल्ली कोई नहीं आया।
पुलिसकर्मी ने किया अंतिम संस्कार
दो दिन इंतजार के बाद के बाद पुलिस शव से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एएसआई फैयाज अहमद ने परिवार से उसका अंतिम संस्कार करने की अनुमति मांगी। परिवार ने उन्हें अंतिम संस्कार करने के लिए बोल दिया। जिसके बाद 23 अप्रैल को ग्रीन पार्क शमसान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद यमुना घाट कालंदीकुंज में फैयाज अहमद ने उसकी अस्थियां विर्सजित की।