उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार सुबह 2 घंटे के भीतर पति-पत्नी की मौत हो गई। दंपति ने कोविड-19 जांच तो नहीं कराई थी लेकिन उनमें लक्षण ठीक वैसे ही थे।
परिजनों ने बताया कि जब दंपति की हालत खराब हुई तो वह कई अस्पतालों में लेकर गए। किसी भी अस्पताल ने उनको भर्ती तक नहीं किया। वह एडवांस में एक लाख रुपये देने के लिए भी तैयार थे। उन्होंने फोन करके कई हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
परिजनों के अनुसार आज सुबह पहले पत्नी सोमलता पांडे की मौत हुई। उसके करीब 2 घंटे बाद पति विजय प्रकाश ने भी घर पर ही दम तोड़ दिया। 2 घंटे के भीतर दंपति की मौत हो जाने से परिवार सहित पूरा मोहल्ला शोकाकुल है। परिजनों में इलाज ना मिलने से बेहद आक्रोश है।