कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमीरात एयरलाइन ने अगले 10 दिनों के लिए दुबई और भारत के बीच अपनी फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया है। दुबई से भारत के अमीरात फ्लाइटों का संचालन 25 अप्रैल से अगले 10 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। हालांकि, भारत सरकार ने विमानों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
बता दें कि फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अस्थायी रूप से विमानन क्षेत्र के कर्मचारियों का ब्रेथ एनालाइजर (बीए) परीक्षण बंद करने का आग्रह किया है। एफआईपी का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फिलहाल इस परीक्षण को बंद किया जाना चाहिए। एफआईपी के सदस्यों में 5000 पायलट हैं।
नागर विमानन महानिदेशक अरुण कुमार को लिखे पत्र में एफआईपी ने कहा है कि इस तरह की परीक्षण मशीनों को कई लोगों पर इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से कुछ वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। पिछले साल भी महामारी के दौरान डीजीसीए ने विमानन क्षेत्र के कर्मचारियों का बीए परीक्षण अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।