उत्तर प्रदेश में उन्नाव के गांव ढोलौवा में बुधवार देर रात तूफान के चलते दीवार गिरने से चपेट में आए मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटी व पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ अस्पताल पर भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
बुधवार देर रात तेज हवा के झोंके व बौछार के चलते बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव ढोलौवा में अचानक एक घर में बनी मिट्टी की दीवार व फुस के छप्पर अचानक भरभरा कर गिर गए। वहां सो रहा परिवार दीवार के मलबे के नीचे दब गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में नीचे दबे चार परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला गया। मगर तब तक सुगरण की वृद्ध पत्नी नन्हकी पत्नी सोबरन व उनका 18 वर्षीय बेटा दीपू दोनों मां-बेटे की सांसें थम चुकी थी।
हादसे में पंद्रह वर्षीय बेटी मुन्नी देवी व वृद्ध पिता सोबरन दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों आनन फानन में बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक ही परिवार में हुई अचानक दो मौतों से गांव में मातम की स्थित बनी हुई है। तूफान के इस कहर से लोग भयभीत दिख रहे है।