पश्चिम बंगाल में छठे चरण की चार जिलों की 43 सीटों पर चुनाव के लिए बीजेपी और टीएमसी ने कमर कस ली है। इन 43 सीटों पर बीजेपी और टीएमसी दोनों के लिए लड़ाई आसान नहीं है। इसका अंदाजा आप इसे से लगा सकते हैं कि वोटिंग से पहले इन जिलों में हिंसा भी शुरू हो गई है। मंगलवार को उत्तर 24 परगना के इलाके में बम विस्फोट की घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। उत्तर 24 परगना उन चार जिलों शामिल हैं जहां कल वोट डाले जाने हैं।
छठे चरण की 43 सीटों में उत्तर दिनाजपुर की 9 सीटें, नादिया की 9, उत्तर 24 परगना की 17 और पूर्वी बर्दवान जिले की 8 सीट शामिल है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ बीजेपी तो दूसरी ओर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी पूरे दमखम के साथ मैदान पर है। बंगाल की 294 सीटों में बीजेपी 200 से अधिक जीतने का दावा कर रही है तो टीएमसी एक बार फिर सत्ता में वापसी आस लगाए बैठी है।
चुनाव से पहले मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत और टीटागढ़ में घर के एक कमरे में बम बनाते समय एक युवक के घायल हो जाने के बाद चार जिलों में सुरक्षा व्यस्था तगड़ी कर दी गई है। बीजपुर और कांचरापार के कुछ क्षेत्रों में बम धमाके की खबर आई थी। बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात भाटापारा में उनके घर के पास बम फटा था लेकिन पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाय स्थानीय निवासियों को परेशान किया।
बीजेपी की उत्तर 24 परगना की अधिकांस सीटें जीतने की उम्मीद
अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा को उत्तर 24 परगना में अधिकांश सीटें जीतने की उम्मीद है। एकमात्र सीट जहां मुकाबला कठिन होगा, वह स्वरूपनगर है। जहां पर हार के डर से टीएमसी हिंसा का सहारा ले रही है। भाटापारी की घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, भाटापारा से टीएमसी उम्मीदवार जितेंद्र शॉ ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। बीजेपी के नेता बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र जो कि पिछले साल से ही चर्चा में हैं। जब बीजेपी नेता मनीष शुक्ला को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी गई थी। फिलहाल इस घटना की जांच सीआईडी कर रही है।
दोनों ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल
अर्जुन और मनीष शुक्ला दोनों ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। अर्जुन सिंह उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव बैरकपुर सीट से वहां के तब के मौजूदा सांसद दिनेश त्रिवेदी को चुनाव में परास्त किया था। शुक्ला की हत्या के उनके पिता ने टीएमसी के दो वरिष्ठ नेताओं सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी फिलहाल शुक्ला के पिता को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। शुक्ला ने बुधवार दोपहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने कल रात से ही हिंसा शुरू कर दी है। बैरकपुर में टीएमसी ने बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर राज चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है।