पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राज्य में मतदान को रमजान खत्म होने और कोरोना संक्रमण पर लगाम लगने तक टाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह तय करना चाहिए कि चुनाव और लोगों की जिंदगी में प्राथमिकता किसे देनी है।
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे लेटर में कांग्रेस नेता ने कहा, ”पूरे देश में कोरोना महामारी फैल रही है और चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल इससे बचा हुआ नहीं है। इस गंभीर स्थिति में कृपया आप फैसला लें कि क्या लोगों की जिंदगी से अधिक चुनाव को प्राथमिकता है।”
उन्होंने आगे लिखा, ”सभी संसाधन का इस्तेमाल कोरोना मरीजों को बिस्तर, दवा और टीकाकरण उपलब्ध कराने में किया जाए। हमें यह फैसला करना चाहिए कि सबसे ज्यादा जरूरी क्या है, लोगों की जिंदगी, या जनप्रतिनिधियों का चुनाव।” अधीर रंजन चौधरी ने दो प्रत्याशियों की मौत का हवाला देते हुए चुनाव को रमजान बाद तक टालने की अपील की। उन्होंने लिखा, ”मुर्शिदाबाद में कोरोना की वजह से दो उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है। इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि चुनाव रमजान खत्म हो जाने के बाद और मौजूदा महामारी के मंद हो जाने पर हो।’