चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सायंतन बसु पर चुनाव प्रचार के लिए 24 घंटे की रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई उनके अत्यधिक भड़काऊ वाले बयान को लेकर की है। 11 अप्रैल को उत्तर 24 परगना के बारानगर में एक चुनावी रैली में भड़काऊ टिप्पणी करने के लिए चुनाव आयोग ने गुरुवार को भाजपा नेता सायंतन बसु को नोटिस जारी किया था।
पोल पैनल ने अपने नोटिस में कहा था कि सयांतन बसु के बयान को बंगाल के लोगों के लिए खुला खतरा माना जा सकता है। बसु ने कूचबिहार के सीतलकुची में पांच नागरिकों की मौत के संबंध में टिप्पणी की थी। पोल पैनल ने अपने नोटिस में सायंतन बुस के बयान के एक हिस्से का जिक्र भी किया था जिसमें उन्होंने बारानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सायंतन बसु, आपको यह बताने के लिए यहां हूं कि बहुत अधिक खेलने की कोशिश न करें।