दिल्ली-एनसीआर जारी कोरोना के कोहराम के बीच गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला संक्रमित होने के बाद से मानसिक तनाव में थी।
जानकारी के अनुसार, थाना बादलपुर क्षेत्र के अंर्तगत एक महिला अर्चना शर्मा (उम्र 52 वर्ष) पत्नी जयप्रकाश शर्मा निवासी राज एंक्लेव ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले कुछ दिन से बीमार थी और 11/04/2021 उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कासना और दनकौर की मार्केट 24 घंटों के लिए बंद
वहीं, जिले में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कासना और दनकौर की मार्केट 24 घंटों के लिए बंद कर दी गई हैं। अगले 24 घंटो में इन मार्केटों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। एसडीएम प्रसून द्विवेदी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 483 मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,439 हो गई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी बढ़कर 2,027 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 57 और संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिले में अब तक 26,315 संक्रमणमुक्त हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 97 मरीजों की जान गई।
कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 2,551 लोगों का चालान
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 2,551 व्यक्तियों का बुधवार को चालान किया। पुलिस ने इनसे 2,55,100 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने बताया कि आज 1,631 वाहनों का चालान करते हुए कुल 70,500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने बताया कि छह वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 30 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 भादंवि के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 10 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे 2,551 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 2,55,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया।