चुनाव आयोग की ओर से प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक हटते ही टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी बुधवार को कूच बिहार में फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं। सीएम ममता बनर्जी ने लोगों के बीच जाकर मृतकों के परिजनों से बातचीत की और संवेदना प्रकट की। एक मृतक युवक के परिजन ने ममता बनर्जी के आने पर खुशी जताई और कहा है कि उन्होंने हमें मदद करने का वादा किया है। परिजन ने कहा, ‘दीदी, हमसे मुलाकात करने के लिए पहुंचीं। उन्होंने हमें चुनाव खत्म होने के बाद मदद करने का वादा किया है। उन्होंने संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। हम उन पर भरोसा करते हैं।’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को ही यह ऐलान कर दिया था कि बैन हटते ही बुधवार सुबह वह कूच बिहार जाएंगी। इससे पहले आयोग ने उन्हें कूच बिहार जाने से रोक दिया था। दरअसल चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूच बिहार के सितालकुची में भीड़ ने केंद्रीय बलों पर हमला कर दिया था। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। चुनाव आयोग ने इस मामले में सुरक्षा बलों के हवाले से बताया था कि जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी क्योंकि भीड़ में शामिल लोगों के पास धारदार और घातक हथियार मौजूद थे।
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से प्रचार पर एक दिन के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी ने मंगलवार को धरना भी दिया था। इस दौरान वह पेंटिंग बनाती नजर आई थीं। मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर वोटिंग की अपील के चलते चुनाव आयोग ने उन पर बैन लगा दिया था। आयोग ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनके अलावा बीजेपी के राहुल सिन्हा पर भी आयोग ने दो दिन का बैन लगाया है।