पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों का इस्तेमाल रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार रात विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जहां लोनी क्षेत्र में दबिश देकर अवैध हथियार बनाने वाली तीन फैक्टरी पकड़ीं, वहीं अन्य स्थानों से 47 पिस्टल, चार दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों के इस्तेमाल की आशंका थी। पुलिस को इस संबंध में काफी इनपुट मिले थे। सोमवार रात पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. ईरज राजा और पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जिले में कार्रवाई शुरू की गई। लोनी सर्किल में हथियार बनाने वाली तीन फैक्टरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद किया है।
वहीं अन्य थाना क्षेत्र में रह रहे विभिन्न अपराधियों के पास से 47 तमंचे बरामद हुए हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि पकड़े गए आरोपियों के पास अवैध हथियार कहां से आए। वहीं फैक्टरी में तैयार हो रहे हथियारों की आपूर्ति कहां होनी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
शहर से गांव तक हुई छापेमारी
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई शहर से लेकर गांव तक एक साथ हुई। इसमें लोनी थाना क्षेत्र से फिरोज और मेहताब को गिरफ्तार कर फैक्टरी का खुलासा किया गया है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से टीकमराम उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया, जबकि इसका साथी पप्पू फरार हो गया। ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने इस्तकार नाम के आरोपी के पास से घर में बनाए हुए 315 बोर के पांच तमंचे बरामद किए। इसी प्रकार मसूरी पुलिस ने शोएब, जावेद, वसीम और अनस को गिरफ्तार किया है। मुरादनगर पुलिस ने रवि जाटव, सोनू, निक्की और गौरव को गिरफ्तार किया है। मोदीनगर पुलिस ने पांच तमंचे के साथ मनीष जाटव को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार निवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आसिफ को पकड़ा है। जबकि उसका साथी आजाद, यूनुस अभी फरार है। नगर कोतवाली पुलिस ने चार तमंचे और कारतूस के साथ नरेश सैनी तथा विजय नगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ राम लखन को गिरफ्तार किया है।
शराब की बड़ी खेप पकड़ी
मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने पंचायत चुनाव में वितरण के लिए लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस खेप के साथ कुख्यात शराब माफिया रवि जाटव और उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नगद के अलावा देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, नकली शराब बनाने की साम्रगी और उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार का गाजियाबाद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मोदी नगर का कुख्यात शराब माफिया और 25 हजार रुपये का इनामी रवि जाटव कैंटर में हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर हाइवे के पास ही आरोपियों को कैंटर समेत दबोच लिया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान सात बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि भागे हुए बदमाशों की भी जानकारी जुटा ली गई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।