ट्रेवेल्स एजेंट मनोज सिंह हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपना बयान बदल दिया। बताया कि जिस लड़की को अपनी बहन बताया था वह आरोपित सतीश की गर्लफ्रेंड थी। यह भी बताया कि मारपीट के दौरान ट्रेवेल्स एजेंट ने चाकू से हमला कर अविनाश और सतीश को घायल कर दिया था। अपने बचाव में पास में मौजूद एक फल की दुकान से चाकू लेकर ट्रेवेल्स एजेंट के सीने में वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की यह वारदात सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड पर हुई थी। जहां मारपीट होने लगी तो मनोज सिंह ने चाकू निकाल कर अविनाश व सतीश पर वार कर दिया था।
जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित अविनाश को जेल भेज दिया, जबकि चाकू के वार से जख्मी सतीश का इलाज अस्पताल में पुलिस हिरासत में चल रहा है। हत्या के इस मामले में अविनाश, सतीश कुमार, अंकित समेत पांच के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस को अब तीन और युवकों की तलाश है। सतीश बंगाली टोला और अविनाश सिपारा पकड़ी मोड़ पर किराये का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, मनोज सिंह से विवाद होने के बाद अविनाश ने सतीश के साथ ही अन्य को बुलाया था। इसके बाद सभी मनोज सिंह से मारपीट करने पहुंच गये। जहां मारपीट होने लगी तो मनोज सिंह ने चाकू निकाल कर अविनाश व सतीश पर वार कर दिया। चाकू दोनों के हाथ पर लगे तो वे लोग घायल हो गये।