गाजियाबाद में मंगलवार दोपहर सीआईएसएफ रोड पर जयपुरिया मॉल में बने बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग की खबर फैलते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। गोल्डन क्रिस्टल नाम से बना यह बैंक्वेट हाल आज ही शुरू हुआ था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 3:45 पर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के काम में जुट गए। आग लगते ही सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। अभी तक किसी के आग में फंसे होने की सूचना नहीं है।
पूजा सामग्री से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में इस आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के बाद अब कूलिंग का काम जारी है। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काला धुआं छा गया।







