यूपी के सिद्धार्थनगर जिले की बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर सोमवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइक पर सवार पांच लोग आपस में टकरा कर सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रही ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम समेत दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में मां, बेटा-बेटी शामिल हैं। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर फरार हो गया है।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के बरडाड़ गांव निवासी राम करन (37) पुत्र रघुनाथ बाइक पर अपनी मां सोना देवी (70), बहन इंद्रावती (33) पत्नी विश्राम निवासी पिपरा झहरांव थाना प बथरा व इंद्रावती के बेटे अनुराग (9) को बिठा कर बांसी की ओर से अपने गांव जा रहा था। पीछे से बाइक पर आ रहे मनोज यादव (22) पुत्र त्रियुगी नाथ यादव निवासी कठमोरवा थाना खेसहा ने रामकरन की बाइक को महोखवा गांव के पास टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान बस्ती की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पर गिरे बाइक सवारों को रौंद दिया।
इससे मौके पर ही रामकरन, सोना देवी व इंद्रावती की मौत हो गई जबकि अनुराग व मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी बांसी भेजा जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर गांव में दुर्घटना की खबर पहुंचते ही परिवारीजनों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
बांसी कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया, दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायल थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रेलर पुलिस के कब्जे में है। ड्राइवर फरार है