भारतीय कार बाजार में ग्राहकों के बीच एसयूवी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अपने बॉक्सी लुक, प्रीमियम फीचर्स और मुश्किल रास्तों पर चलने की काबिलियत के कारण ही ये सबको पसंद आती हैं। कार मेकर कंपनियां भी एसयूवी के रूप में लगातार नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी C5 Aircross एसयूवी को लॉन्च किया। यहां हम आपको जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाली कुछ नई एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।
1. Hyundai Alcazar
हुंडई ने हाल ही में अपनी नई कार हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) को पेश किया है, जिसे मई में लॉन्च किया जा सकता है। ये एसयूवी 6 सीटर और 7-सीटर, दोनों ले-आउट में लाई गई है। यह हुंडई क्रेटा का बड़ा वर्जन कहा जा सकता है। कंपनी ने इसे 2,760mm लंबा व्हीलबेस दिया है, जो कि क्रेटा से तकरीबन 150mm ज्यादा है। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल (159hp की पावर और 192Nm का टॉर्क) और 1.5 लीटर (115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क) टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया है।
2. Skoda Kushaq
हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से मुकाबला करने के लिए अगले महीने Skoda Kushaq लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इसे MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Volkswagen की आने वाली एसयूवी Taigun में किया गया है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के इंजन ऑप्शन मिलते हैं। साथ में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है।
skoda kushaq launched
3. Mahindra XUV700
स्वदेशी कार कंपनी महिंद्रा ने जल्द ही नई एसयूवी XUV700 के लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह मौजूदा मॉडल XUV500 और Alturas G4 के बीच होगी। इसमें कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स, ज्यादा पावरफुल इंजन और बढ़िया लुक दिया जाएगा। साइज में यह XUV500 से बड़ी होगी, और इसमें नया 2.0 लीटर का टर्बो mStallion पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिल सकता है।
4. Tata HBX
यह टाटा की एक मिनी एसयूवी होगी, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। कार संभवत: मई में आ सकती है। यह कंपनी की दूसरी कार होगी जो टाटा के Alfa प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। इससे पहले कंपनी ने टाटा अल्ट्रॉज को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था। टाटा अल्ट्रॉज की तरह टाटा एचबीएक्स भी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजों के साथ आ सकती है। कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।