पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर आज यानी शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी तो भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, जेपी नेड्डा और योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल रखा था। पिछले 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इस चरण की 44 सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी।
इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है। सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में होगी जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थी। ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था।
चौथा चरण ममता बनर्जी की टीएमसी के साथ-साथ लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन की भी अग्निपरीक्षा है,तो भाजपा इस इलाके में लोकसभा चुनाव जैसा नतीजा दोहराने की आस लगाए हुए है। पश्चिम बंगाल का चरण दर चरण चुनाव जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासी तापमान बढ़ने के साथ हिंदू-मुस्लिम वोटों पर सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तल्ख होती दिखी। ममता के मुस्लिम वोटों के एकजुट होने की अपील पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया। पीएम मोदी ममता पर कई आरोप लगाए तो अमित शाह चुनाव प्रचार के बीच एक रिक्शा चालक के घर भोजन कर सियासी संदेश दिया। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने में जुटे रहे।
किस जिले की कितनी सीटों पर चुनाव
हावड़ा जिले की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर मतदान होगा
वीआईपी सीट
टॉलीगंज : भाजपा की तरफ से बाबुल सुप्रियो का मुकाबला टीएमसी के मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास से है
बेहाला पश्चिम सीट : टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी का मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी से
दोमजुर :ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी भाजपा के टिकट पर दोमजुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
चुचुड़ा : भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी टीएमसी विधायक असित मजूमदार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
चौथे चरण में महिलाओं की भूमिका निर्णायक
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका होगी। इस चरण में दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीटों पर ही मतदान होना है और इस जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है।
चाय बागान मजदूर के वोट भी अहम
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चौथे और पांचवें चरण में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मतदाताओं का एक वर्ग वोट डालेगा, जिसमें करीब 4.5 लाख चाय बगान मजदूर शामिल हैं। ये मजदूर बेहतर न्यूनतम दैनिक मजदूरी और अपने जमीन के अधिकार को लेकर उम्मीद पाले हुए हैं। उत्तर बंगाल के दुआर्स और तराई क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: शनिवार और 17 अप्रैल को चुनाव होंगे। यहां मजदूर संगठनों ने मजदूरों के कल्याण के लिए बार-बार अपील की है।