ब्राजील में एक नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है। कोरोना संकट के बीच मरीज का ख्याल रखने वाले इस वीडियो की काफी सराहना की जा रही है। दरअसल नर्स ने गर्म पानी का एक दस्ताना तैयार किया है, जिससे मरीज को यह महसूस हो सके कि उसके हाथ को किसी ने थाम रखा है। इससे नर्स को संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा और मरीज की केयर भी की जा सकेगी। इस गर्म पानी वाले दस्ताने से मरीज का हाथ थामने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ब्राजील की न्यूज वेबसाइट G1 Globo के मुताबिक यह तस्वीर साओ पाउलो के साउ कार्लोस स्थित एक अस्पताल के आईसीयू की है।
रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल की नर्स सेमेइ अराउजो कुन्हा ने गर्म पानी से भरे लेटेक्स दस्ताने तैयार किए हैं ताकि महिला मरीज को सपोर्ट किया जा सके। इस दस्ताने से महिला के हाथ को थामने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुन्हा ने लिखा, ‘मरीज की देखभाल, उसके प्रति प्यार और स्नेह जताने के लिए ऐसा किया गया है। सिर्फ पेशेवर होना ही काफी नहीं है बल्कि आपकी दूसरों के साथ सहानुभूति भी दिखनी चाहिए। दिल हमेशा अच्छी बात करता है।’ नर्स कुन्हा ने कहा कि हमने मरीज को अच्छी फील कराने के लिए यह फैसला लिया है।नर्स के इस प्रयोग को दुनिया भर में ‘हैंड ऑफ गॉड’ करार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने गर्म पानी के जरिए इन दस्तानों को तैयार किया है ताकि मरीज की भावनाओं को बेहतर किया जा सके। मुझे लगता है कि इससे उसे लगा होगा कि जैसे किसी ने उसके हाथ को पकड़ रखा है। कोरोना संकट के बीच नर्स की इस मानवता भरी सूझबूझ की जमकर तारीफ की जा रही है। बता दें कि लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना की मार से जूझ रहा है। स्वास्थ्य ढांचा बहुत मजबूत न होने के चलते ब्राजील पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। ऐसे माहौल में नर्स कुन्हा की इस तरकीब की जमकर तारीफ की जा रही है।