उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित पोखरी क्षेत्र के एक गांव में चंद रुपयों के लालच में परिजनों ने आठवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की शादी, उससे दोगुने से ज्यादा उम्र के लड़के से कर दी। छात्रा के शिक्षक ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना का खुलासा किया। डीएम स्वाति भदौरिया ने मामले की जांच को गांव में एक टीम भेजी है। क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक उपेंद्र सती ने बताया कि छात्रा लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही थी। सोमवार को जब वह परीक्षा देने आई तो उसने बताया कि उसके घरवालों ने पैसे लेकर उसकी शादी दून के 32 साल के एक युवक से कर दी। छात्रा ने बताया-युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया तो वह लौट आई। माले के नेता इंद्रेश मैखुरी ने बताया कि मामले की जानकारी बाल संरक्षण आयोग और डीजीपी को दे दी गई है।
महिला और बाल आयोग ने दिए जांच के निर्देश : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने डीएम को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। उधर, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने भी डीएम को दस दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गांव भेज दी गई है।