रामनगर से सटी सल्ट विस में उपचुनाव, कांग्रेस व भाजपा के लिए भी नाक का सवाल बना है। उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत की करीबी गंगा पंचोली और भाजपा से स्व. सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना का रामनगर से पुराना नाता होने के चलते भी यह चुनाव दिलचस्प बन गया है। रामनगर से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहान से सल्ट विधानसभा की शुरुआत हो जाती है। सल्ट विधानसभा में 90 हजार के करीब मतदाता हैं। 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिए कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा के भी प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट जीना के प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेसी नेता संजय नेगी ने बताया कि रामनगर से गंगा पंचोली का नाता बेहद पुराना है। भाजपा नेता वीरेंद्र रावत ने बताया कि स्व. सुरेंद्र जीना हर चुनाव में रामनगर आते रहे। उनके यहां कई रिश्तेदार रहते हैं। महेश जीना का भी रामनगर से गहरा लगाव रहा है। यही वजह है कि रामनगर के तमाम भाजपा नेता सल्ट में प्रचार कर रहे हैं।
सल्ट के लोगों ने साथ छोड़ा तो मेरे लिए मौत जैसा होगा
दिल्ली में एम्स में कोरोना से जूझ रहे पूर्व सीएम हरीश रावत ने सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए मार्मिक अपील की है। सोमवार को जारी ऑडियो में रावत ने कहा है कि, इस क्षेत्र की जनता का साथ मुझे सन 1969 से मिला है। अब यदि यह साथ टूटता है तो यह मेरे लिए मौत सरीखा होगा। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से रावत इस वक्त दिल्ली में उपचार करा रहे हैं। इस वजह से सल्ट चुनाव में प्रचार न कर पाने की कसक उन्हें है। सल्ट प्रत्याशी के रूप में गंगा पंचोली के चयन में भी रावत की राय अहम रही है। रावत ने ऑडियो में कहा कि, जिन्दगी के दिन गिने नहीं जाते हैं, संघर्ष के दिन अवश्य गिने जा रहे हैं। अस्पताल के अति संघर्षपूर्ण क्षण में मेरे सम्मुख चुनौतियां केवल स्वस्थ होने की नहीं है। बल्कि अपने गांव के निकट दो गंगाओं को विजयी देखने की भी है। गंगारूपी कांग्रेस की जीत वर्ष 2022 के चुनावों के लिए अमृतधारा है।