दिल्ली में कोरोना लगातार खौफनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है। बीते 72 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते तीन दिनों में कोरोना की फैलने की संक्रमण दर 3.57 से बढ़कर 4.48 तक पहुंच गई है। बीते तीन दिनों में दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
1 अप्रैल को राजधानी में कोरोना के 10498 सक्रिय मरीज थे। जो तीन अप्रैल को बढ़कर 12647 हो गए। कोरोना की मौजूदा लहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन 150 से अधिक इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मैपिंग के साथ-साथ ट्रैकिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दे दिए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के नियमों की अनदेखी पर सरकार की ओर से चालान भी काटे जा रहे हैं। बावजूद इसके कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
दो अप्रैल को 14 लोगों ने दम तोड़ा
दिल्ली में अप्रैल के महीने में कोरोना से मौत की संख्या काफी अधिक रही है। 1 अप्रैल को 9 मौत, 2 अप्रैल को 14 मौत और 3 अप्रैल को 10 मौत के साथ दिल्ली में कोरोना से बीते तीन दिनों में 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
नए मामले बढ़ रहे
दिल्ली में कोरोना के मामलों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। अप्रैल माह में 2790 से शुरू होकर पहले तीन दिनों में यह संख्या 3594 मामले प्रतिदिन तक पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों भी काफी तेजी अधिक उछाल देखने को मिल सकता है।
रोज 150 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन रहे
दिल्ली में सरकार की ओर से रोजाना 150 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। अभी दिल्ली में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, जिनमें सिर्फ उस मकान या संस्थान को सील किया जाता है जहां दो या दो से अधिक कोरोना के मामले पाए जाते हैं।
संक्रमण दर भी तेज हुई
दिल्ली में अप्रैल महीने में कोरोना के मामलों की संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। 31 मार्च को दिल्ली की संक्रमण दर 2.71 थी, जोकि 3 अप्रैल तक आते-आते 4.48 फीसदी तक पहुंच गई है।
सरकार के पांच कदम
क्लस्टर सर्विलांस बढ़ाया : कोरोना मामलों की मैपिंग के जरिए सरकार ने क्लस्ट सर्विलांस बढ़ा दिया है, जिससे एक ही स्थान पर कोरोना के अधिक मामलों पर काबू पाया जा सकेगा।
बाहर से आने वालों की रैंडम जांच : दिल्ली के सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही है। ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बाहर ही रोका जा सके।
टीकाकरण को बढ़ाया : दिल्ली सरकार ने कोरोना टीकाकरण को बढ़ा दिया है। अप्रैल से पहले दिल्ली में रोजाना औसतन 30 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था, अप्रैल माह में प्रतिदिन 50 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। यह संख्या रोज बढ़ रही है।
कंटेनमेंट जोन : कोरोना के मामलों को फैलने से रोकने के लिए सरकार औसतन प्रतिदिन 150 से अधिक कंटेनमेंट जोन बना रही है, ताकि कोरोना मरीजों को एक ही स्थान पर रखा जा सके और संक्रमण कम फैले।
कोविड चालान : दिल्ली सरकार ने 25 मार्च से कोरोना नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया हुआ है। इसमें 25 मार्च से 31 मार्च तक लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये के चालान दिल्लीवालों के किए गए हैं। इस कार्रवाई का मकसद लोगों को जागरूक करना और कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराना है।