जयनगर थाने की जयनगर बस्ती पंचायत के ब्राह्मण टोला में गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे रसोई गैस सिलेंडर फटने से मां, बेटा व बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश झा की पत्नी सोनी देवी (33), पुत्री माही कुमारी (05) और पुत्र मयंक कुमार के रूप में की गई है। सोनी देवी और माही की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बुरी तरह झुलसे मयंक ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे।
बताते हैं कि स्व. कामानंद झा के चारों पुत्र मुंबई में काम करते हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। मृतकों के अलावा घर में बड़ी जेठानी शंकर झा की पत्नी लड्डू देवी थीं। दूसरे कमरे में मौजूद होने के कारण उनकी जान बच गई। उनके ही चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी पहुंचे और आग की लपटों में घिरे मयंक को बाहर निकाला। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। पीएमसीएच के नजदीक पहुंचने पर दोपहर करीब एक बजे उसने भी दम तोड़ दिया।
इधर, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक सिलेंडर का विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि घरों में सोए लोग भी आवाज सुन कर जाग गए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हालांकि लोगों के पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। कमरे से दुर्गंध आ रही थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार व सीओ संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।