देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है लेकिन सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर टिकी हैं। मुख्यमंत्री जहां ‘खेला होबे’ के नारे के साथ कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में तो वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ‘परिवर्तन’ का सपना देख रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांथी की रैली से तृणमूल कांग्रेस को घेरा, तो अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिष्णुपुर की रैली से बीजेपी पर निशाना साधा है।
ममता ने यहां कहा बीजेपी यहां यूपी से ट्रेनों और बसों में बैठाकर गुंडे भेज रही है। ये भगवाधारी, तिलकधारी, पान मसाला चबाने वाले गुंडे बंगाल में घुसकर यहां का कल्चर खराब कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा बताते हुए कहा कि ‘मैं पहले पीएम का सम्मान करती थी, अब भी मेरे मन में उस कुर्सी के लिए सम्मान है, लेकिन मैंने कभी इतना बड़ा झूठ नहीं देखा। उनकी सरकार के तहत, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान, सभी को नुकसान उठाना पड़ा है।”
ममता बनर्जी ने सवाल किया कि दिल्ली की सड़कों पर किसान कई महीनों से बैठे हैं, कई किसानों की जान चली गई है। लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने चुप्पी साधी हुई है। ममता ने कहा कि बीजेपी ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली. बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है।
इधर, बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को टीएमसी का जाना तय है और बीजेपी की सरकार बंगाल में बनेगी। आपको बता दें कि बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है। पहले चरण में तीस सीटों पर वोटिंग की जानी है, ऐसे में प्रचार की जंग तेज हो गई है।