कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी संदिग्ध कार मिलने और फिर उस कार से जुड़े शख्स मनसुख हिरेन की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र एटीएस ने दमन से एक वॉल्वो कार बरामद की है। इस कार लिंक मनसुख हिरेन हत्याकांड से बताया जा रहा है। हालांकि अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि मनसुख हिरेन की हत्या के संदिग्ध के तौर पर एनआईए ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को अरेस्ट किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह मामला बेहद हाई प्रोफाइल हो गया है और महाराष्ट्र विधानसभा से लेकर संसद तक इसकी गूंज है। यही नहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की भी विपक्ष की ओर से मांग की जा रही है।
इस तरह अब तक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार और हिरेन की हत्या के केस में अब तक 6 लग्जरी कारें बरामद की जा चुकी हैं। इस पूरी कहानी की शुरुआत 25 फरवरी की शाम से हुई थी, जब कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मिली थी। इस कार से जिलेटिन की 20 छड़ें भी बरामद हुई थीं। यही नहीं कार से मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली को धमकी देने वाला एक पत्र भी बरामद हुआ था। सूत्रों के मुताबिक वॉल्वो कार एक बड़े बिजनेसमैन की है। हालांकि मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में इस कार का इस्तेमाल कैसे हुआ, इसकी जांच एटीएस की ओर से की जा रही है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार वाले मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। यही नहीं एनआईए ने मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपी पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को अरेस्ट कर लिया है। वाझे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था