उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत सोमवार शाम से तीन दिन के दौरे में दिल्ली जा रहे हैं। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों सहित पीएम मोदी को भी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आने का न्यौता दे सकते हैं। सीएम तीरथ पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह को कुंभ मेले के आयोजन सहित कोविड-19 के रोकथाम के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दे सकते हैं। यही नहीं, सीएम तीरथ केंद्रीय मंत्रियों से वित्तीय सहायता के साथ ही कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स को उत्तराखंड के लिए भी मांग सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो चूंकि अगले साल-2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव है, इस पर भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, सीएम तीरथ कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर भी मंथन किया जा सकता है। बता दें कि सीएम तीरथ पौड़ी से सांसद है और उन्हें चुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी है। बता दें कि सीएम बनने के बाद तीरथ का दिल्ली का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष से मुलाकात कर चुके हैं।