पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष चुनावी समर से दूर रहेंगे। खुद दिलीप घोष ने कहा कि विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट से उनका नाम बाहर रहेगा। इसकी वजह बताते हुए दिलीप घोष ने कहा है कि पार्टी ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि मैं राज्यों में चुनाव प्रचार कर सकूं। दिलीप घोष ने कहा, ‘चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं रहेगा। पार्टी ने यह फैसला लिया है कि राज्य में चुनाव का प्रचार मेरे सुपरविजन में रहेगा।’ दिलीप घोष ने कहा कि ऐसे में चुनावी व्यवस्तता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें न उतारने का फैसला लिया है ताकि मैं राज्य में चुनाव प्रचार को पूरा समय दे सकूं।