मध्यप्रदेश के भोपाल में सीएम शिवराज की मौजूदगी में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आग लग गई। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। बता दें कि, मुख्यमंत्री अनुगूंज शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में एक कार्यक्रम चल रहा था और उसी में आतिशबाजी के चलते आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में अनुगूंज शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल परिसर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर दो बार आग लगी। सीएम इस समारोह में शाम के करीब साढ़े छह बजे से उपस्थित थे। घटना के वक्त परिसर में 400 बच्चे और 1000 से ज्यादा अभिभावक मौजूद थे। इसके बाद कार्यक्रम के समापन के दौरान रात में 10 बजे के करीब सीएम ने कहा कि वे बच्चों के साथ कुछ तस्वीरें निकलवाएंगे।
इसी दौरान वह जैसे ही मंच पर फोटो सेशन के लिए चढ़े तो आग गई, जिसे वहां मौजूद बच्चों ने बुझा दी, लेकिन इसके बाद मंच के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई। इस बार आग ने भीषण रूप ले लिया तो वहां भगदड़ मच गई। हालाँकि, सीएम के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस बल ने तत्काल फायर एक्सटिंगग्युशर से आग बुझा दी।
एडीशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि, फ्लावर आतिशबाजी के कागज मंच पर लगे हैलोजन पर गिरे। हैलोजन बल्ब का तापमान अधिक होने से पेपर ने आग पकड़ ली। फायर एक्सटिंग्युशर होने से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।