बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक टिप्पणी पर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। अब इस बयान पर भाजपा और जदयू ने सदन के बाहर भी मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा में सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी ने कहा था, ‘कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं… आप लोगों को कौन मंत्री बनाया है? जवाब देने आता नहीं।’ इस बयान पर सदन के अंदर और बाहर जमकर तकरार हुई। भाजपा और जद यू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनसे माफी की मांग की है।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा में तेजस्वी पर जमकर हमला बोला तो जद यू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष को संस्कारहीन करार दिया। निखिल मंडल ने अपने ट्वीट में लिया कि ‘आदर, सत्कार, संस्कार, बड़ों का सम्मान ये सब तेजस्वी यादव जानते ही नहीं हैं। तेजस्वी, आप हर विधायक को राजद का विधायक ना समझें जो आपके तू तड़ाक और गाली गलौज सुनने के बाद भी आपका झोला उठाए घूमते हैं। संस्कार बाजार में मिलते तो मैं अपने खेत बेच कर भी आपको खरीद देता। समझे बेशर्म।’
ऐसे शुरू हुआ विवाद
इस विवाद की शुरुआत सोमवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान प्रश्नकाल में हुई। प्रश्नकाल में गन्ना विभाग से जुड़े एक सवाल पर गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार जवाब दे रहे थे। तभी जवाब के बीच में ही तेजस्वी ने एक तरह से मंत्री प्रमोद कुमार को बीच में टोक दिया। उन्होंने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए ये कह दिया कि ‘कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं…आप लोगों को कौन मंत्री बना दिया है ? जवाब देने आता नहीं।’ उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के लोग काफी नाराज हो गए। खासकर भाजपा के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
डिप्टी सीएम ने जमकर बोला हमला
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद तेजस्वी की इस टिप्पणी पर खासे नाराज हुए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर हमला बोला। डिप्टी सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि ‘हमें जलील किया जा रहा है। तेजस्वी लगातार मंत्रियों के बारे में गलत बोल रहे हैं। हम यहां जलील होने के लिए नहीं आते हैं। ये तो गलत परंपरा की शुरूआत है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। आसन से एक पक्ष को संरक्षण मिल रहा है और सदन में यह पूरी तरह से गलत हो रहा है।’