इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। अधिकतर कार कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही हैं। लेकिन देखा जाए तो डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता ही है। साथ ही डीजल गाड़ी से आपको माइलेज भी बेहतर मिलता है। लेकिन अगर डीजल के माइलेज के साथ आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का कंफर्ट भी मिल जाए तो मजा ही आ जाए। ऐसे में आज हम आपको 10 लाख से कम कीमत में आने वाली ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Hyundai Grand i10 Nios:
हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस में आपको 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है। यह इंजन 73hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार के इस वेरिएंट का नाम AMT Sportz CRDi है, जिसकी कीमत 8.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर अडजस्टेबल ORVMs, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे टॉप फीचर्स मिल जाते हैं।
यह हुंडई निओस का ही सेडान वर्जन है। कार के डीजल-AMT ऑप्शन में आपको 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है, जो निओस की ही तरह 73hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार के इस वेरिएंट का नाम S AMT Diesel है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Honda Amaze:
होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट की खासियत है कि यह CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। कार में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 80hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट वाली होंडा अमेज की कीमत 9.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कार में एयरबैग्स, एबीएस, पावर डोर लॉक, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर अडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Tata Nexon:
टाटा नेक्सॉन 10 लाख से कम कीमत में मिलने वाले एक पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कार के डीजल-AMT वेरिएंट का नाम Nexon XMA AMT Diesel है, जिसकी कीमत 9.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 108.5 bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है