मध्य प्रदेश विधानसभा में किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर हंगामा मच गया। ऐसे में राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसानों की कर्जमाफी का वादा हमारी पार्टी के द्वारा नहीं किया गया था। कर्जमाफी का वादा कांग्रेस ने किया था, तो जवाब भी उन्हीं से लो।
आपको बता दें कि सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सरकार किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर गोल-मोल जवाब दे रही है। ऐसे में इस बात के चलते सदन में भयंकर हंगामा कट गया और सदन की कार्रवाई दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
जब फिर से सदन शुरू हुआ तो जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार ये तक जवाब नहीं दे रही है कि यह योजना रहेगी भी या नहीं। क्योंकि खुद सरकार विधानसभा में स्वीकार कर चुकी है कि 26 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है और बचे हुए 16 लाख किसानों की कर्ज माफी होना बाकी है।
ऐसे में कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “कर्जमाफी का सवाल हमारा नहीं है कांग्रेस का है। कांग्रेस से पूछिए उन्होंने क्यों नहीं किया? हमने कोई वादा नहीं किया था। कांग्रेस और कमलनाथ ने मिलकर को-ऑपरेटिव सोसायटी को बर्बाद कर दिया। किसानों को कर्जा उनके ही खाते से माफ कराया जो थोड़ा बहुत कर्जा माफ कराया।