बदलते समय के साथ लोगों की समस्याएं भी बड़ा रूप ले रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेशे के इंदौर शहर से जुड़ा हुआ है, जहां पर राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास-ससुर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसने थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी ने माता-पिता के कहने पर पहली शादी मुंबई में किसी व्यक्ति से की, वहां पहले पति से भी उसे एक बेटी है। जहां कुछ समय बाद पत्नी ने अपने पहले पति को छोड़ दिया और उसके गहने और रुपए चुरा लाई। इसके बाद उसने दूसरी शादी मुझसे राजस्थान में की। मुझसे भी उसे दो बेटियां हैं और मुझसे 6 लाख रुपए और जेवर लेने के बाद दो बच्ची होने के बाद भी पत्नी ने मुझे छोड़ दिया और माता-पिता के कहने पर अहमदाबाद में एक तीसरे व्यक्ति से शादी रचा ली।
अब पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ झूठ बोलकर शादी करने और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया है। इस प्रकरण पर जानकारी देते हुए महिला थाना इंचार्ज ज्योति शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले उम्मेद सिंह नाम के युवक ने थाने में आरोपी महिला लक्ष्मीबाई, उसके पिता राजू खिलन सिंह सनोरिया और मां कमला बाई सनोरिया के खिलाफ झूठ बोलकर शादी करने और धोखाधड़ी करने का केस दर्ज करवाया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मीबाई से उसकी शादी करीब चार साल पहले 2016 को एक मंदिर में हुई थी। शादी के बाद उसे एक तीन साल और एक डेढ़ साल की बेटी भी है। वह तमिलनाडु में नौकरी करता है।
फरियादी उम्मेद सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी जब बेटी को जन्म देने वाले थी तभी उसके माता-पिता ने उसे डिलीवरी के लिए अहमदाबाद बुला लिया। जब उसने बच्ची को जन्म दिया तो पत्नी के माता-पिता ने मुझसे रुपयों की मांग की। जबकि मैंने शादी के बाद से ही उनके खाते में करीब 6 लाख रुपये जमा करवा रखे हैं। इसके बाद पत्नी दोनों बेटियां उसी के पास छोड़कर सास-ससुर के पास चली गई। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब पत्नी नहीं लौटी तो वह अपनी बेटियों को अपनी मां के पास छोड़कर नौकरी पर चला गया।
काफी दिन बीतने पर जब पत्नी घर वापस नहीं आई, तो मैं उसे लेने माता-पिता से बात कर इंदौर आया तब पता चला कि उसकी तीसरी शादी उसके माता-पिता ने अहमदाबाद में कर दी है। इसके पहले मुंबई में एक आदमी से भी वह शादी कर एक बच्ची को जन्म दे चुकी है। ये भी पता चला कि मेरे सास-ससुर बेटी कमला की शादी करवाकर लोगों से रुपये और जेवर हड़प लेते हैं।
महिला थाना इंचार्ज ज्योति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तहकीकात करके तीनों पर केस दर्ज कर लिया था, इसके बाद मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया है।