सेक्टर-19 में बुधवार शाम सेंट्रल एसी में शार्ट सर्किट के कारण निजी बैंक में आग लग गई। इससे बैंक में धुआं फैल गया जिसके कारण काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। इस बारे में सूचना मिलने पर फेज-1 दमकल स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और बैंक कर्मचारियों को बाहर निकाल कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-19 में आरबीएल बैंक है। शाम करीब 5:30 बजे बैंक में लगे सेंट्रल एसी में अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिसके कारण बैंक में आग लग गई। आग से पूरे बैंक में धुआं फैल गया। इससे बैंक कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। बैंककर्मियों ने किसी तरह ऊपरी तल से नीचे आकर जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर-20 थाना पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने बैंक के कर्मचारियों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। इस दौरान फायरकर्मियों ने बैंक परिसर में लगी खिड़की के शीशे को तोड़ अंदर फैले धुआं को बाहर निकाला। साथ ही, दमकल विभाग की एक गाड़ी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण बैंक में रखे जरूरी दस्तावेज जल गए। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। फेज-1 दमकल विभाग के एसएसओ संजीव सिंह ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग सेंट्रल एसी में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी थी जिसे बुझा लिया गया है।
आसपास की इमारतें खाली कराई गई
सेक्टर-20 थाना पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने एहतियातन बैंक के आसपास की इमारतों और कार्यालय को भी खाली करा लिया। इस दौरान फायरकर्मियों ने चेक किया कि आग कहीं और तो नहीं फैली है। गनीमत रही कि आग बैंक के अलावा और कहीं नहीं फैली थी।
इससे पहले भी बैंकों में आग लग चुकी है
27 नवंबर 2016 : यूनाइटेड बैंक में रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। बैंक पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।
1 जुलाई 2019 : रबूपुरा गोलचक्कर स्थित बैंक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। बैंक से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। आग से बैंक में रखे कागजात और कंप्यूटर जल गए थे।
27 फरवरी 2021 : दादरी के रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगे जनरेटर में आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था।