पूर्वी दिल्ली में एक रेल पटरी के मरम्मत कार्य के दौरान गुरुवार को एक मचान के ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यमुना खादर के निकट हुए इस हादसे में राजस्थान के अलवर जिले के निवासी शहजाद की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने बताया कि हादसे में हताहत हुए सभी श्रमिक मरम्मत का काम कर रहे थे और मचान पर खड़े थे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शकरपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही बरतने), 337 (दूसरों का जीवन या उनकी निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर नुकसान पहुंचाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।