2021 Maruti Suzuki Celerio: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपनी हैचबैक कार Celerio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है। अब इसकी लॉन्च के साथ फीचर्स और डिटेल को लेकर एक और खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि ये कार आकार में बड़ी होगी।
बता दें कि, कंपनी ने Celerio को पहली बार साल 2014 में लॉन्च किया था, उसके बाद इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ अपडेट किया गया। एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई Celerio को मई महीने के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी कुछ नए फीचर्स देने के साथ ही इसके साइज में भी बदलाव करेगी।
कार में होंगे ये बदलाव: इस कार में सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिलेगा कि, कंपनी नई सेलेरियो को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। गौरतलब हो कि, इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी वैगनआर को भी तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई सेलेरियो आकार में बड़ी होगी जिससे आपको कार के भीतर ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इस कार में कंपनी 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है।
कुछ टेस्टिंग मॉडल को देखने पर पता चलता है कि कंपनी नई Celerio को अपडेटेड डिजाइन के साथ पेश करेगी। नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाने के चलते ये कार और भी ज्यादा मजबूत होगी। इसके अलावा इस कार में कंपनी डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। जिससे ये कार और भी सुरक्षित होगी।
मिलेगा ये इंजन: जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है। कार का वजन कम होने के चलते इसका माइलेज भी पहले से और बेहतर होगा। ये भी खबर है कि कंपनी इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है जो कि 81 hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटो गियर शिफ़्ट (AGS) ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
क्या होगी कीमत: हालांकि लॉन्च से पहले नई Maruti Celerio की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन नए फीचर्स और अपडेट के बाद इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी जरूर होगी। मौजूदा मॉडल की कीमत 4.53 लाख रुपये से लेकर 5.78 लाख रुपये के बीच है। बताया जा रहा है कि नया मॉडल तकरीबन 25 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक महंगी होगी।