राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को दो महीने से अधिक समय बाद दिल्ली में कोरोना के 350 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.42 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी 0.52 फीसदी पर आ गई है। कोरोना संक्रमण से आज एक दिन में 3 लोगों की मौत भी हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 370 नए मरीज मिले हैं, जबकि आज 3 और मरीज कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जिंदगी की जंग हार गए। वहीं, मंगलवार को कोरोना के 320 नए मरीज मिले थे, जबकि 4 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। राजधानी में 370 से अधिक मामले 04 जनवरी को सामने आए थे। उस दिन 384 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।दिल्ली में आज 279 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं, जबकि कल यह संख्या 234 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,030 हो गई है। वहीं आज 982 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी एक बार फिर से बढ़कर 1900 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,29,199 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,931 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 71,153 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 45,322 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 25,831 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 13,011,703 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 6,84,826 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 576 रह गई है।