दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली के कई इलाकों के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद आदि में बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली गई। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और फिर शाम को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान लगाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बूंदाबांदी देर रात दिल्ली के अशोकनगर, जनपथ, गाजियाबाद के इंदिरापुरम, नोएडा के कई सेक्टरों आदि में हुई। हालांकि, अभी तक ऐसी खबरें और तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, जो कहीं जलभराव या फिर अन्य दिक्कतों को दर्शाती हों। माना जा रहा है कि इन इलाकों में हल्की बारिश ही हुई है।
वहीं, गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में आंधी-तूफान से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। रात नौ बजे के लगभग चली तेज हवा व बारिश के साथ शहर के राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम संजयनगर, नवयुग मार्केट आदि हिस्सों में बिजली गुल रही। रात का समय होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दफ्तर से लौट रहे लोगों को भी घर पहुंचने में दिक्कत हुई। मौसम ठीक होते ही आपूर्ति शुरू हो गई। विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी-तूफान को देखते हुए कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए शटडाउन किया गया। बाद में सभी जगह आपूर्ति चालू कर दी गई।
भारतीय मौसम विभाग ने कुछ देर पहले दिल्ली-एनसीआर, यूपी के पश्चिमी इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की जानकारी दी थी। आईएमडी ने ट्वीट कर बताया था, ”अगले 2 घंटों के दौरान राया, हाथरस, अलीगढ़, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, गलौटी, सियाना, अतरौली आदि जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।” इसके अलावा, दिल्ली, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, औरंगाबाद, मानेसर, नूंह, सोहना, भिवानी, फारुखनगर, रेवाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी बात कही गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में ह्यूमिडिटी का स्तर 84 प्रतिशत रहा। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 287 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच सामान्य, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच अत्यंत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।