महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच बीते 24 घंटे में राज्य में 11 हजार से भी अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं।पिछले लगभग पांच महीनों में यह पहली बार है, जब महाराष्ट्र में एक दिन में 11,000 से अधिक कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है।
आंकडों की बात की जाए तो राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 11,141 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 6,013 लोग इससे ठीक हुए और 38 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 22,19,727 हो गई है। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,68,044 हो गई है। साथ ही इस बीमारी से राज्य में अब तक कुल 52,478 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि एक्टिव मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 97,983 तक पहुंच गया है।
इससे पहले शनिवार को राज्य में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। शनिवार को 10,187 नए केस मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख हो गई थी। वहीं, शुक्रवार को राज्य में 10,216 लोग संक्रमित हुए थे, जो कि पिछले साल 17 अक्टूबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा था।
पिछले महीने से ही एक बार फिर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में यहां एक हाई लेवल कमेटी को भेजा है, जो कोरोना को काबू करने में राज्य सरकार की मदद करेगी। ये टीम उन इलाकों में जाएगी जहां करोना के केस अधिक हैं। साथ ही इस दौरान इसकी जांच भी की जाएगी कि आखिर इन इलाकों में करोना के बढ़ते मामलों की वजह क्या है।